रुरा कानपुर देहात। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पीपी किट मास्क सेनीटाइजर साबुन इत्यादि सामग्री सभी थानों में भेजी गई। जिसके चलते शनिवार को थाना रुरा में हेडमुहरीर होतीलाल को सुरक्षा संबंधी सामग्री सौंपी गई। प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से अभी तक कई पुलिस वालों को भी वायरस ने अपनी चपेट में लिया हुआ है ऐसे में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स ने पुलिस लाइन में ही पी पी किट का निर्माण कराया। क्योंकि मार्केट से मिलने वाली पीपी किट की कीमत ₹600 थी। जिस को ध्यान में रखते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में ही पीपी किट का निर्माण कराया जिसका कुल खर्चा प्रति पीपी किट 46 रुपये आया। कानपुर देहात में अभी तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो चुकी है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिसकर्मी सतर्क हो चुके हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। क्योंकि कानपुर देहात से लगे कानपुर नगर में अभी तक कुल 25 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जिससे अब पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है क्योंकि यह पुलिसकर्मी फ्रंट पर रह कर कोरोना योद्धा के रुप में समाज में लोगों को सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुरा थाने में भेजी गई सुरक्षा सामग्री