अकबरपुर कानपुर देहात के विकास खंड अकबरपुर के ग्राम नरिहा में लोगो को सोशल डिस्टेंस के खड़ा कर जनसेवा संचालक ने दी बैंकिंग सुविधा।शुक्रवार को सुबह से ही लोगो की भीड़ जनसेवा केंद्र पर जमा होने लगी।
कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री द्वारा जनधन खातों में 500 रुपये डाले गए है जिनको लेकर बैंको और जनसेवा केंद्रों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। जनसेवा संचालक प्रशांत श्रीवास्तव ने ग्राम नरिया में जाकर लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई। जन सेवा केंद्र पर भारी भीड़ देखकर जनसेवा संचालक प्रशांत श्रीवास्तव ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा कर बैंगनी सुविधा का लाभ लेने की बात। जिसके चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंस में खड़े होकर बैंक से लेन-देन किया। प्रदेश बैंक में सुबह होते ही लोगों की भारी भीड़ लग जाती है जिससे लोग डाउन के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने का डर होता है ऐसे में जनसेवा संचालकों को बहुत ही मुसीबत झेलनी पड़ती है। क्योंकि उन्हें लोगों को बैंकिंग सुविधा भी देनी है और उन्हें सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराना होता है।