जनपद के दैनिक प्रयोग की सामग्री सुबह 7 से 11 के मध्य दुकानो से मिलेगी, अब नही बन्द होगी दुकान

 


                             


कानपुर देहातः जनपद मे लाक डाऊन के दौर मे एक दिन दुकानों को बंद कर  होम डिलीवरी ब्यवस्था के मामले मे उठे सवालो पर अब फिर से पूर्वत ब्यवस्था के साथ दुकानों से सुबह 7 से 11 बजे तक सामान मिलेगा। एसडीएम व सीओ ने सिर्फ अकबरपुर मे भीड के चलते व्यापारियों के साथ अकबरपुर चौकी मे बैठक कर दुकान बन्द कर होम डिलेवरी के फर्मान पर एक दिन मे ही कस्बे के आस पास को लोगो को समस्याओं के चलते सिकायतो के क्रम के साथ साथ जनपद मे अभी कोई मरीज कोरोना संक्रमण मे न होने के चलते अब अफसरो ने फिर से 12 अप्रैल रविवार  को अकबरपुर  किराना दुकानें से बडा असर सामने आया लोगो को खासी समस्याए हुई अब फिर से 13 अप्रैल सोमवार से विगत दिनों की भांति लाकडाउन के तहत सुबह 7 बजे से 11 बजें  तक खुली रहेगी। प्रशासनिक सेवाओ को लेकर  दैनिक उपयोग के सामान की ब्यवस्था धडाम रही जिसके जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लाकडाउन अवधि व शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने  किराना दुकानदारों को दुकानें खोलें जाने की बात कही। आम आदमी को निर्धारित मूल्य व सामान लेने वाले लोग अनिवार्य रुप से मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ खरीदारी के निर्देश दिये।