अकबरपुर कानपुर देहात। दिनांक 14 अप्रैल दिन मंगलवार को जिला कार्यालय अकबरपुर में अखिल भारतीय संत गाडगे धोबी महासभा कानपुर देहात के नेतृत्व मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला अध्यक्ष बबलू भारती ने अपने परिवार के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही साथ गौतम बुद्ध एवं स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बबलू भारती ने बताया कि आज के दौर में भारत बहुत ही विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है जिसका नाम कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना है और मार भगाना है देश में लॉक डाउन होने के कारण पूरे भारतवर्ष में कहीं भी सामूहिक एकत्रित होकर कार्यक्रम न किए जाने की अपील भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपील की के घर में रहकर ही बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करें जिससे इस महामारी से हम सब पार पा सके जैसा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संपूर्ण देश वासियों के विशेष समुदाय, धर्म, जातियों, के ऊपर उठकर लोगों के हित में संविधान की रचना की थी जिससे संपूर्ण भारत एक सूत्र में बंधे रहें भारत के एक आम नागरिक से लेकर राष्ट्रपति तक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्य करते हैं हम सबको संविधान का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में कार्य करना है जिससे देश में अमन चैन कायम रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू भारती राज किशोर भारती गुलाब कली भारती निर्लेप भारती आंचल भारती एवं दिव्यांशी भारती ने पुष्प अर्पित किए।