सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल संकट में

 

युवा गौरव। पीयूष द्विवेदी

 

इटौंजा, लखनऊ। बीकेटी तहसील के ग्राम पंचायत राजापुर के गांव बहादुरपुर में सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण पंप कैनाल पर ऑपरेटर सियाराम रावत कभी आते ही नहीं है। नहर का बहुत बुरा हाल है और पंप कैनाल के ऑपरेटर अपनी नौकरी दूसरे से करवाते हैं। खुद नहीं आते हैं और गांव वालों का कहना है कि 1 वर्ष से पंप कैनाल बंद पड़ा हुआ है। नहर में झाड़ियां जमी हुई हैं। नहर में कोई कार्य नहीं कराया गया। सिंचाई को लेकर ग्रामीण परेशान हैं पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया की पंप कैनाल पर जो आपरेटर हैं वह अपनी नौकरी किसी और से मजदूरी देकर करवाते हैं। उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह दावे करते हैं कि हमारी सरकार नहरों पर काम कर रही है। सिंचाई विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । बहादुरपुर निवासी लोकनाथ वर्मा ने बताया की बहादुरपुर में खेतों के लिए पानी की बहुत बड़ी समस्या है पंप कैनाल ठप पड़े हुए हैं आपरेटर ड्यूटी पर नहीं आते हैं और मशीनें पड़ी-पड़ी जंग खा रही हैं। दूसरे किसान छोटू वर्मा ने आरोप लगाया कि पंप कैनाल आज 1 साल से बंद पड़ा हुआ है कोई कार्य इसमें नहीं किया गया। ग्रामीण रामखेलावन ने ऑपरेटर पर आरोप लगाते हुए बताया। कि ऑपरेटर मौके पर नहीं पहुंचते हैं खेती करने वाले किसान परेशान हैं उनको वक्त पर फसल को पानी देना होता है जो कि नहीं मिल पाता है इससे बहादुरपुर गांव के किसान बहुत ही नाराज हैं उनकी यह समस्या सिंचाई विभाग तक पहुंचे। जिम्मेदार लोग अपना काम नहीं कर रहे हैं और अपने काम से भाग रहे हैं।विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।