शिक्षकों के मान सम्मान के हितों की रक्षा हेतु सड़क से सदन तक करूँगा संघर्ष- बृज किशोर शुक्ला




एमएलसी प्रत्याशी बृज किशोर शुक्ला के पक्ष में संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों की बैठक हुई सम्पन्न

 

युवा गौरव । संवाददाता

रायबरेली। सन्तकंवर राम इण्टर कालेज रायबरेली में सोमवार को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा द्वारा घोषित स्नातक एमएलसी प्रत्याशी बृज किशोर शुक्ला के पक्ष में संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए स्नातक एमएलसी प्रत्याशी बृज किशोर शुक्ला ने कहा कि आज तक लखनऊ खण्ड से जितने भी प्रतिनिधि जीते हैं उनसे स्नातक अधिवक्ता चिकित्सक व वित्तविहीन शिक्षकों को सिर्फ छलने का ही काम किया है। आम मतदाताओं को इन चुने हुए प्रतिनिधियों से सिर्फ निराशा ही मिली है। यदि सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो उनके मान सम्मान के हितों की रक्षा हेतु सड़क से सदन तक संघर्ष करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों की दशा बहुत ही चिंताजनक है। वो रोजी पाकर भी रोटी के लिए मोहताज है। वित्तविहीन शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करना और उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिलाना उनका पहला उद्देश्य है। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर ने उपस्थित सभी साथियों से स्नातक एमएलसी प्रत्याशी बृज किशोर शुक्ला को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया ताकि सदन में महासभा की ताकत को बढ़ाया जा सके और शिक्षकों के अधिकारों का मार्ग प्रशस्त हो सके। जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि रायबरेली जनपद के प्रत्येक शिक्षक तन मन धन से बृज किशोर शुक्ला को भारी बहुमत से जिताकर एक नया इतिहास रचेगा।  इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से भगवान कुमार अवस्थी को प्रधानचार्य महासभा का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया। बैठक मे चुनाव संयोजक गौरव शुक्ला गंगा सागर यादव व  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रमा शंकर मिश्रा राजकुमार यादव व अरुण त्रिपाठी रामानन्द शुक्ला ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गणेश मिश्रा मनोज अवस्थी संजय सिंह पवन यादव आशीष त्रिपाठी अरुण प्रताप सिंह चौहान श्रीकान्त तिवारी योगिता सिंह अरविंद त्रिवेदी संजय तिवारी धर्मेन्द्र कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।