शीत कालीन सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक


युवा गौरव। संवाददाता


मोहनलालगंज, लखनऊ। कोतवाली मोहनलाल गंज में प्रभारी निरीक्षक जी.डी. शुक्ला ने शीत कालीन मौसम के शुरू होने पर कोतवाली परिसर में व्यापार मण्डल पदाधिकारीगणों और क्षेत्र के छोटे बड़े सभी व्यापारियों के साथ अपनी दुकान और प्रतिष्ठान की सुरक्षा शीत कालीन में कैसे करें, इसी के सम्बन्धित बैठक आयजित किया। बैठक में विशाल ने उपस्थित व्यापारियों को मानिटर्ड स्मार्ट अलार्म सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशाल ने बताया कि इस के माध्यम से आपको घर या दुकान में चोरी होने के पहले ही सूचना मिल जायेगी क्योंकि इसे आपके मोबाइल से जोड़ दिया जाता है और हम लोग चौबीस घंटे इसकी मानीटरिंग करते हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था दोनों प्रकार सीसीटीवी कैमरे और मोशन सेंसर पर उपलब्ध है। आपके घर, दुकान या अन्य जगहों पर वहां के दरवाजों, खिडकियों, शटर या छत पर जहां से भी चोर आ रहा है, उसके सेंसर के पास आते ही आपका मोबाईल आपको हूटर बजाकर बतायेगा कि चोर आ गये हैं। यदि मोबाईल खराब है या स्विच आफ है तो आप इसके अलावा अन्य नौ मोबाईल नं. भी जोड़ सकते हैं। यह सिक्योरिटी के लिए तैयार किया गया है, लाईट जाने पर इसका बैट्री बैकअप आठ घंटे तक का है। यह सिक्योरिटी सिस्टम पूर्णतया वायरलेस सिस्टम है। सूचना मिलते ही आप अपने मोबाईल से घर बैठे ही उपरोक्त को चेतावनी भी दे सकते हैं। आप तेज आवाज के लिए अलग से हूटर भी जोड़ सकते हैं जिसे सुनकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच सकती है। बैठक में उपस्थित व्यापारियों को इसका डैमो भी दिखाया गया। इसके अलावा बैठक में मौजूद तहसीलदार उमेश कुमार सिंह और बीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने बैठक में बताया कि क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था को और प्रभावी तरीके से चलाने के लिए कूड़ा करकट निस्तारण के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गये हैं। जिसमें सभी को सहयोग करना है। बैठक में व्यापार मण्डल महामंत्री कौशल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, रमेश चंद्र वैश्य, दीपू गुप्ता, गौरव पाण्डेय, मानस गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।