शहजहांपुर जिले में ससुराल गये हरदोई के युवक की आग से जल कर मौत

मृतक के पिता ने पुत्र के ससुराल वालों पर पुत्र को मारपीट कर पेट्रोल से जलाने का आरोप लगाया है। मृतक युवक विनीत 27पुत्र नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू सुरसा थाना क्षेत्र के चमरहिया गांव का रहने वाला था।

 

युवा गौरव। संवाददाता

सुरसा हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के चमरहिया गांव निवासी विनीत गुप्ता (27)पुत्र नरेंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू रविवार शाम को बाईक से अपनी ससुराल शहजहांपुर जिले के मोहदीयापुर गया था वहीं से विनीत के घर रविवार रात को ही अचानक सूचना मिली की विनीत आग से गंभीर रूप से जल गया है और उसे वही के जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है गंम्भीर रूप से जल चुके विनीत को परिजनों ने सोंमवार सुबह लखनऊ में भर्ती कराया जहाँ उसके सोंमवार शाम को ही इलाज के दौरान दम तोड दिया मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर पुत्र को मारपीट कर पेट्रोल से जलाने का आरोप लगाया है ।  नरेंद्र गुप्ता ने बताया उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है विनीत दूसरे नंबर का है उसका विवाह बीती 24अप्रैल को शहजहांपुर जिले के पसिगंवा थाना क्षेत्र के मोहदीयापुर निवासी दिनेश की पुत्री कोमल के साथ किया था विनीत टैंपों चलाकर परिवार परिवार का पेट पलता था बीती छह दिसंबर को कोमल का भाई संजय कोमल को विदा कराके ले गया था जिसके रविवार शाम को बाद कोमल और विनीत की फोन से कुछ बात हुई और विनीत उसी समय घर से बाईक पर मोहदीयापुर जाने को कहकर चला गया जैसा की विनती की बहन रूबी ने बताया की रात दस बजे फोन विनीत ने फोन किया की मैं मोहदीयापुर पर पहुचा गया हू और वहां किसी ने मुससे घर के अंदर आने के लिए नहीं कहा उसके बाद रात करीब बारह बजे मेरे मोबाइल पर विनीत का मैसेज आया की दिनेश मुझे रात में आग लगा देंगे।जिसके कुछ ही देर बाद दिनेश के घर फोन किया तो बताया गया की विनीत आग से गंभीर रूप से जल गया है और शहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती है उसके बाद दिनेश के घर से कोई बात नहीं हई सोंमवार सुबह तडके विनीत को लखनऊ रेफर कर दिया गया विनीत को लेकर कोमल और उसकी मां शांति लखनऊ जा रही थी जंहा पर हरदोई के पास विनीत के घर वालें पहुचे और उसको लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जंहा पर सोंमवार शाम को ही उसने दम तोड दिया घटना के बारे में पूछे जाने पर कोमल और शांति ने कोई सटीक जानकारी नहीं दी हालांकि नरेंद्र ने ससुराली जनों द्धारा मिलकर उसके पुत्र को मारपीट कर आग से जला देने का आरोप लगाया है हालांकि अभी तक घटना किसी पक्ष से घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।