युवा गौरव हिमांशू दुबे
कानपुर देहात ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने विकास भवन में कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्स बिलिटी की बैठक आहुत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि सी एस आर के अंतर्गत ये व्यवस्था है कि औसत शुद्ध लाभ का कर्मस कम 2% कारपोरेट सोसल रिस्पांसिबिलिटी में जैसे स्वास्थ शिक्षा स्वक्षता ग्रामीण विकास की परियोजनाओं में खर्च किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में ऐसी फैक्ट्रीज हैं जो जनपद में खर्च न करके बल्कि जिले से बाहर खर्च कर रही है जो पॉलसी के तहत गलत है।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अब जो भी पैसा खर्च किया जाये वो जिला समित के अनुमोदन से खर्च किया जायेगा। सर्वश्री सिंह ने बताया कि कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी की अगली बैठक 25 दिसम्बर 19 को सम्पन्न होगी।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री प्रद्युम्न कुमार यादव उपायुक्त उद्योग श्री चंद्रभान सिंह उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश मसाला मण्टोरा आयल कामधेनु कैटिल फीड व विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।