संपूर्ण समाधान दिवस में गूंजी इज्जत घर की मांग, 68 शिकायतों में पांच का हुआ निस्तारण

 



 


युवा गौरव। आनन्द पाण्डेय 


चकरनगर इटावा। चकरनगर जिला अधिकारी जे बी सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न किया गया। जिसमें बीहड़ांचल क्षेत्र से 68 शिकायतें हैं दर्ज कराई गई। इस दौरान आवास और शौचालय से संबंधित ग्राम पंचायतों की सर्वाधिक शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें मौके पर लगभग 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस के दौरान क्षेत्र के गांव कुंदौल निवासी मंगल सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा अपात्रो को शौचालय की चैक देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई, ग्राम पंचायत चकरनगर के नगला बधां निवासी निर्मला देवी ने शौचालय न दिए जाने बाबत, रामसिया ग्राम हनुमंतपुर ने नलकूप संख्या 196 बीजी की पाइपलाइन की मरम्मत कराने बाबत, अभिलाख सिंह मंगदगढ़ी ने सरकारी नलकूप के रीबोर कराने बाबत, गोलू पिपरौली गढिया ने सरकारी में पडी सबमर्सिबल को निकालने बावत, विपिन कुमार नगला महानंद निवासी ने ग्राम पंचायत चकरनगर के कार्यो की जांच बाबत, ममता देवी कुंअरपुर कुर्छा ने नक्सा में अंकित ग्राम समाज के रास्ते से अवैध कब्जा हटाने बाबत, रामकेश सिरसा ने एसबीआई की हनुमंत पर चौराहे पर ब्रांच खोले जाने बाबत, लाखन सिंह मानपुरा अड्डा निवासी में मकान तक विद्युत लाइन पहुंचाने बाबत, सहसों से एक समाजसेवी ने ग्राम पंचायत की साफ़ सफाई के लिये तैनात किए गए दो वर्ष से अनुपस्थित सफाई कर्मी की शिकायत दर्ज कराई गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिंडौस द्वारा निर्माण कार्यो की ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एमबी न किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की गई। शिकायत से नाराज जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उपरोक्त कार्यों के तत्काल पैसा निकालने का आदेश दिया और ऐसी गलती की पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस मौके पर जिला अधिकारी जेबी सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर एसएन वैभव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र यादव, एसडीएम चकरनगर सत्य प्रकाश मिश्र के उपरांत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को समय से शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश दिया।