प्राथमिक विद्यालय में सामयिक टेस्ट के तहत चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न


 

युवा गौरव। संवाददाता

हरपालपुर हरदोई। गुरुवार को प्राथमिक पाठशाला बरनई चतरखा में सामायिक टेस्ट के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित चित्र बनाए। कक्षा चार की सकीना ने किताबें लेकर पढ़ने जाते बच्चे, बच्चों को पढ़ाती शिक्षिका, व माँ सरस्वती का चित्र तथा कक्षा पांच की छात्रा गुंजन कुशवाहा ने प्रार्थना करते बच्चे व कक्षा में पढ़ते बच्चों के चित्र बनाये। दोनो 95 - 95 अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं। कक्षा 5 की छात्रा ललिता ने किताब पढ़ रहे बच्चों का चित्र बनाकर 92 अंक पाये और दूसरे स्थान रहीं। कक्षा पांच के सुधांशु तीसरे,जूली चौथे तथा कक्षा दो की छात्रा सोनिका पांचवें कक्षा तीन के ओम सिंह छठवें सोनम सातवें कुलसुम आठवें कक्षा 2 के अनिकेत नौवें और मोनू 10वें स्थान पर रहे। प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार व शिक्षिका स्वाति सिंह ने शीर्ष दस स्थान पाने वाले व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजीव सिंह, विजयलक्ष्मी, मुन्नी, अंजुम, रूकसार, माला, रोजबीना, कृष्णा आदि लोग रहे।