लखनऊ : पुलिस की सरपरस्ती में दिन रात चल रहा अवैध खनन
 


 

सत्ता की हनक व नोटों की चमक से हो रहा अवैध मिटटी का खनन, अवैध खनन के डंफर कर रहे चकमार्ग व रास्ते ध्वस्त, ग्राम प्रधान ने एसडीएम से खनन रूकवाने की लगाई गुहार

 

युवा गौरव। संवाददाता 

 

बीकेटी, लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में खनन का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। यही नही अवैध खनन को रोकने के जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बनकर दिन रात हो रहे खनन को निहार रहे है । तहसील क्षेत्र के कपासी की ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमे ग्राम सभा द्वारा विभिन्न सरकारी चकमार्गों को अवैध खनन के डंफरो द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। यही नही खनन के डंफरो द्वारा दिन रात पुलिस की सरपरस्ती में इनका संचालन किया जा रहा है।

 


 

लखनऊ सीमा से सटे ग्राम सरसैया गांव में इस अवैध खनन को अंजाम देकर मिट्टी राजधानी के गुडंबा क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है।जबकि सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश है कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाय।वही परमिट वाले खनन की मिट्टी की ढुलाई भी केवल दिन में ही की जा सकती है।लेकिन खनन माफियाओं के सब्जबाग में खोये सरकारी अफ़सरान इस अवैध खनन से आँखे बंद किये हुये है।ग्राम प्रधान सुमन रावत ने बताया कि खनन की शिकायतें पुलिस व लेखपाल से कई बार की गयीं ।लेक़िन कर्यवाही करने के बजाय उल्टा चौकी इंचार्ज ने खुद ही डंफरो को रोकने व न रुकने पर सामने लेट जाने का आदेश सुना दिया । तहसीलदार आर के पाठक ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच के लिये तहसीलदार और लेखपाल को निर्देशित किया गया है। आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाएंगी ।