युवा गौरव। संवाददाता
पाली, हरदोई । पचदेवरा क्षेत्र में एक मजदूर की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। पचदेवरा के कुरारी गांव निवासी 25 बर्षीय शिवकुमार पुत्र झुंकूलाल मजदूरी करके जीवन यापन करता हैं। मंगलवार को भी वह गांव में ही रामप्रकाश शर्मा के यहां मजदूरी करने गया था। बताते हैं कि निर्माण कार्य के लिए शिवकुमार ने जब सरिया को उठाया तो सरिया का एक सिरा ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके चलते शिवकुमार को जोरदार करंट लग गया। और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। शिवकुमार की मौत की खबर लगते ही उसके घर मे कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक तीन साल पहले ही शिवकुमार की शादी हुई थी। उसके एक बेटा भी हैं। मृतक दो भाई और तीन बहन थे। फिलहाल पति की मौत से बेसुध पत्नी रेशमा का तो हाल ही बेहाल था। अपने पति का शव देख वह अचेत हो गई। वहीं युवक के माता पिता भी फूट फूट कर रो रहे थे। गरीब परिवार पर युवक की मौत से तो दुखो का पहाड़ ही टूट पड़ा था। ग्रामीणों की माने तो शिवकुमार ही परिवार का पेट पालने वाला था। उधर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।