युवा गौरव। राम किशोर रावत
माल, लखनऊ। क्षेत्र के जिन्दाना गांव निवासी दिलीप कुमार रावत (21) का हत्यारा उसका बड़ा भाई दिनेश कुमार निकला।जिसने साथी के साथ जमीन के लालच में की भाई की हत्या।पुलिस ने दिनेश,उसके सहयोगी राधे श्याम और आलाकत्ल चाकू व हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया है।दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। जिन्दाना निवासी दिलीप कुमार गत पांच दिसम्बर को घर से रण्ड की लकड़ी बेंचने के बाद से लापता नहीं था बल्कि बड़े भाई दिनेश कुमार ने जमीन के लालच में उसे लकड़ी बेंचने के बहाने बीरपुर गांव ले जाकर पांच हजार की रण्ड की लकड़ी बेचकर रुपये दिलाये,उसके बाद माल कस्बा पहुंचकर एक चाकू खरीदा।उसके बाद तीनों ने शराब पी और कुछ शराब घर मे पीने के लिये लेकर माल से रवाना हुये।तीनों बाइक से घर न जाकर सैनिक पुनर्वास निधि फार्म के घने और सुनसान जंगल में पहुंचे,जहां दिलीप की दिनेश व साथ राधे श्याम ने चाकुओं से गला रेतने के बाद हाथ पैरों की नशें काटकर निर्मम हत्याकर शव को झाड़ियों में छिपा दिया,और घर चले गये।वहीं भी दिलीप के पांच दिसम्बर से गायब होने की अफवाह फैला दी।इसके बाद गत सात दिसम्बर को बकरी चराने वाले चरवाहों ने देर शाम शव देखा जिसकी सूचना गांव पहुंचकर लोगों से बताई।इसके बाद ग्रामीणों ने माल पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी।मौके पर पहुंची माल पुलिस ने देर रात शव की शिनाख्त कराने के साथ पंचनामा भर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।इसके बाद हत्यारे भाई दिनेश ने ही भाई दिलीप की अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या करने की तहरीर गत आठ दिसम्बर को थाने में देकर मुकदमा दर्ज कराया था।प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह घटना के खुलासे के प्रयास में थे।जब मंगलवार प्रातः इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह जिन्दाना गांव की रोड़ पर पहुंचे, तो बाइक यूपी 32 के वाई 1499 लिये मृतक दिलीप का बड़ा भाई दिनेश कुमार और साथ में गांव का ही रहने वाला राधे श्याम 21 पुत्र दयाराम मिला।तो इंस्पेक्टर ने कड़ाई से पूछताछ की इस पर दिनेश ने सच्चाई उगल दी और खुद जमीन के लालच में हत्या करना स्वीकार कर लिया।साथ ही उसने बताया कि दिलीप अपना विवाह कराने के लिये काफी परेशान करने के साथ ही जमीन बेचने की घमकी देता था।जबकि मंझला भाई राजकुमार पूरी तरह विक्षिप्त है।इस पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू घटना स्थल के पास से और रक्त रंजित कपड़े भी उसके घर से बरामद किये।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।