हरौनी रेलवे स्टेशन की समस्या पर सांसद ने रेल मंत्री को दिया पत्र 

युवा गौरव । श्रीनिवास सिंह मोनू

 

बंथरा, लखनऊ। पिछले लम्बे समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हरौनी रेलवे क्रसिंग पर सरल व सुगम आवागमन के लिए ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठती रही पर रेलवे के द्वारा बार बार आश्वासन के बाद भी अब तक यहां पर ओवर ब्रिज का निर्माण नही हो पाया है। नतीजा यहां पर आये दिन दुर्घटनाएं व दिन में कई बार कई किलोमीटर लम्बा जाम लग जाता है। इस बड़ी समस्या के निराकरण के लिए मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंप कर उनसे यहां पर जल्द ही ओवर ब्रिज बनवाये जाने की मांग की है। बनी मोहान मार्ग पर स्थित हरौनी रेलवे क्रासिंग संख्या १३ के अधिकांश बंद रहने व भीषण जाम की समस्या को देखते हुए मोहन लाल गंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं अनूसूचित मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर ने केन्द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल से दिल्ली आवास पर मिलकर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें सांसद कौशल किशोर ने हरौनी रेलवे क्रासिंग का फ्लाई ओवर ब्रिज बनवाने,स्टेशन पर प्लेट फार्म नं २ व ३ का उच्चीकरण, लखनऊ हरदोई रूट पर मलिहाबाद स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, सीतापुर लखनऊ रूट पर इटौंजा स्टेशन, लखनऊ फैजाबाद रूट पर गंगा गंज स्टेशन व लखनऊ कानपुर रेल रूट पर भटगवां पांडे को हाल्ट घोषित करने का अनुरोध किया है। अपने दिये गये पत्र में सांसद कौशल किशोर ने लिखा है कि हरौनी रेलवे क्रासिंग जो कि लखनऊ कानपुर रेल खंड पर स्थित है यह रूट दिल्ली, इलाहाबाद,बाम्बे सहित काफी लम्बा रूट है साथ ही ट्रेनों का आवागमन भी काफी ज्यादा है व्यस्तम रूट होने के चलते क्रासिंग अधिकांश बंद रहती है साथ ही बनी मोहान मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन भी काफी ज्यादा है जिसके चलते लगभग ३-४ किमी का जाम लग जाता है जिससे जनता को भीषण जाम की समस्या को झेलना पड़ता है एवं दुर्घटनाएं भी इस रोड पर काफी ज्यादा होती है ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मिलेगी वहीं पत्र में लिखे गए स्टेशनों को हाल्ट घोषित करने से भी रेल यात्रियों को काफी सुविधा पहुंचेगी। वहीं सांसद के पत्र को लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद कौशल किशोर को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं पर विचार कर कार्य शुरू किया जाये।