युवा गौरव। संवाददाता
बीकेटी, लखनऊ। बख़्शी का तालाब के एस आर ग्लोबल स्कूल में बृहस्पतिवार को पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय राय प्रदेश प्रवक्ता एवं आईटी प्रमुख भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ समर्पित कर की गयी। पुरूस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के समस्त मेधावी छात्र - छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया पुरूस्कार की श्रृंखला में शत प्रतिशत उपस्थिति व विभिन्न खेलों में विजयी टीमों को उनके विभाग से सम्बन्धित पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की क्रिकेट टीम ने आईजीएसएस क्रिकेट ट्राफी जीत कर जनपद में अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यालय ने आईजीएसएस क्रिकेट ट्राफी में रासफिल एकेडमी को 93 रनों से हराकर अपना नाम रोशन किया। क्रिकेट के सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उनकी ट्राफी के साथ सम्मनित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय राय ने विद्यालय प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रत्येक छात्र – छात्रा प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में विद्यालय का नाम रोशन करेंगे | मुख्य अतिथि ने अपने उदगार ब्यक्त करते हुए सभी छात्र – छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी मेधावियों को उदबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद प्रदान किया | चेयरमैन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका आभार ब्यक्त किया उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.के.ओझा, उप-प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से पधारे हुए सभी गणमान्यों का आभार ज्ञापित किया गया।