युवा गौरव। संवाददाता
पाली, हरदोई। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में छापामार तकरीबन ढेड़ दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हांथों पकड़ लिया। विभागीय कार्रवाई से गांव में हड़कम्प मच गया। अवर अभियंता ने सभी लोगों पर विधुत अधिनियम के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जेई किशनपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के गांव भोरापुर व दौलतपुर में छापेमार कार्रवाई के दौरान भोरापुर निवासी कमलेश कुमार, धीरेंद्र प्रताप,मुंशी सिंह, लल्ला सिंह, सुखलाल, बसुधा,संजीत कुमार,अरबिन्द, वहीं दौलतपुर में नत्थू लाल, आदित्य,वीरेंद्र,केदारी,अशोक, अरुण, बिमल, अनिल आदि 18 लोगों के विधुत कनेक्शन बकाया बिल जमा न करने पर विच्छेदित किये जा चुके थे। जेई के मुताबिक विधुत कर्मी सुशील कुमार, महेश, विशेश्वर, अविनाश, सुशील शुक्ला के साथ उक्त दोनों गांवों में बिजली चेंकिंग की। तो बकाया बिल न जमा करने पर काटे गए लोगों के बिजली कनेक्शन पुनः जुड़े हुए मिले और चोरी से बिजली जलाते मिले। इंस्पेक्टर डीपी सिंह ने बताया कि बिजली बकाया व बिजली चोरी के आरोप में सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।