युवा गौरव। संवाददाता
मलिहाबाद, लखनऊ। बार एसोसिएशन मलिहाबाद के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील बख्शी का तालाब मलिहाबाद तहसील का अंग थी उस समय बख्शी का तालाब क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए उप जिलाधिकारी मलिहाबाद के न्यायालय के वादों की सुनवाई 2 दिन कलेक्ट्रेट में होती थी। जहां अधिकतर बख्शी का तालाब क्षेत्र के वादों की सुनवाई होती थी। सन 1995 में तहसील बख्शी का तालाब के गठन के बाद से उप जिलाधिकारी मलिहाबाद के न्यायालय के वादों की सुनवाई एक ही दिन कलेक्ट्रेट लखनऊ में होती आ रही है। श्रीमान जी के द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय मलिहाबाद( न्यायिक) की नियुक्ति की गई है आपका आदेश है कि उप जिलाधिकारी मलिहाबाद के न्यायालय में लंबित सभी वाद सम/ विषम के क्रम में दोनों न्यायालय में विभाजित कर दिए जाएं यदि ऐसा किया जाता है तो क्षेत्र की जनता एवं तहसील स्तर पर वकालत कर रहे अधिवक्ता गण को आर्थिक व व्यवसायिक हानि होगी उप जिलाधिकारी मलिहाबाद का न्यायालय प्रत्येक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट लखनऊ में होता है यदि वहां के समस्त वाद उपजिलाधिकारी मलिहाबाद (न्यायिक) को स्थानांतरित कर दिए जाते हैं तो जनता अधिवक्ता गण तथा कर्मचारियों आदि को किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होगा तथा वाद का निस्तारण भी शीघ्र होने की संभावना होगी।