अनंत जन सेवा केंद्र मैथा में बिजली बिल कैश कलेक्शन कैंप लगाया गया
 


 

नव वर्ष से पहले एक संकल्प लें और बिजली के बिल के कर्जे से मुक्ति ले

 

युवा गौरव जीतेंद्र सिंह भदौरिया 

 

शिवली,  कानपुर देहात। विधुत उपभोक्ता विधुत विभाग लाया है आप सब के लिए सुनहरा मौका जिसमें 1 किलोवाट से लेकर 4 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पूर्ण  ब्याज माफी योजना जिसमें 31 अक्तूबर तक के बिल में लगे पूरे ब्याज़ को माफ किया जाता है ये योजना 11 नवेंबर से 31 दिसंबर तक लागू है योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को अपना पंजीकरण कराना होगा जिसमें उपभोक्ता को 1500रुपये या धनराशि की 5% राशि जमा कर बकाया राशि को आप किश्तों में करा सकते है जैसे की शहरी उपभोक्ता 12 किश्तों में और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों में कराकर अपना बिल जमा कर उपभोक्ता बकायेदारों की सूची से अपना नाम हटवाकर विधुत विभाग के कर्जे से मुक्ति पा सकते है जिसके तहत आज दिनांक 11/12/2019 को अनंत C S C मैथा में कैम्प लगाया गया जिसमें कुल 16 एटीएस पंजीकरण कराए गए जिसमें से 10 उपभोक्ताओं ने ओटीएस फाइनल किया जिन उपभोक्ताओं ने ओटीएस फाइनल किया उनमें 31 अक्टूबर 2019 तक बिजली बिल में लगे ब्याज को माफ कर दिया गया, इस दौरान मैथा SDO एसके मिश्रा, मैथा जेई विमलेश दुबे ,प्रदीपTG2, अशोक बाबू मौजूद रहे।