शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद धड़के से जलाया जा रहा कूड़ा राहगीर परेशान


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ। मोहनलालगंज मे शासन प्रशासन की रोक के बावजूद भी दिनदहाड़े जलाया जा रहा कूड़ा अधिकारी कर्मचारी जानकर बने हुए हैं अनजान मोहनलालगंज सीएचसी के पीछे धड़के से जलाया जा रहा कूड़ा राहगीरों को लखनऊ रायबरेली मार्ग पर चलने में हो रही काफी दिक्कतें लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन बनें हुए है जबकि अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ में स्मॉक का कहर लगातार जारी था जिससे आम जनमानस बहुत ज्यादा परेशान था इसको कम करने के लिए शासन प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की थी कि कोई भी व्यक्त अपने खेतों में पुआल और घरों के आसपास कूड़ा कचरा नहीं ज लाएगा इसके लिए सभी लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी सीएचसी मोहनलालगंज के बगल में धड़के से कूड़ा कचरा जलाया जा रहा है जबकि मोहनलालगंज में एसडीएम कानून गो लेखपाल और भी कई सक्षम अधिकारी रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी दिनदहाड़े खुलेआम कूड़ा कचरा सीएचसी मोहनलालगंज के बगल में जलाया जा रहा है वहीं स्थानी लोगों का कहना है कि धड़कते से जल रहा कूड़ा कचरा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पता है लेकिन इसके बावजूद भी सभी अधिकारी व कर्मचारी मौन बने हुए हैं जिससे कूड़ा कचरा जलाने वाले लोगों के हौसले बुलंद है तभी तो लोग दिनदहाड़े खुलेआम कूड़ा कचरा मोहनलालगंज में जला रहे हैं जब मोहनलालगंज कस्बों में दिनदहाड़े कूड़ा कचरा जलाया जा रहा है तो मोहनलालगंज क्षेत्र मे लोग कितनी आसानी से कूड़ा कचरा जला रहे होंगे यह भी सोचने का विषय है जब अधिकारी कस्बों में जानकर अनजान बने हुए हैं तो गांव में लोग कूड़ा कचरा जलाते हैं तो उस पर अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं यह भी सभी लोग आसानी से समझ सकते हैं मोहनलालगंज सीएचसी के बगल में जल रहा कूड़ा कचरा जिससे निकलने वाले धुएं से राहगीरों को निकलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रायबरेली लखनऊ जाने वाले लोग इस धुएं से बहुत ज्यादा परेशान नजर आए लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर यह पता लगाने की कोशिश नहीं की कि यह कैसे जल रहा है और क्यों जलाया जा रहा है जब शासन की तरफ से कूड़ा कचरा जलाने पर सख्त मना कर रखा गया है तो यह क्यों जल रहा है और किस की सह पर जलाया जा रहा है यह भी मौके पर पहुंचकर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने जानने की जरूरत नहीं समझी जिससे मोहनलालगंज कस्बा के लोग मायूस जरूर है क्योंकि कस्बा क्षेत्रवासियों ने बताया कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आए दिन ऐसे ही हम लोगों को धोएं के जहर को झेलना पड़ेगा