युवा गौरव । संवाददाता
रायबरेली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को रायबरेली के दौरे पर रहीं। उन्होंने यहां हरचंदपुर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान यहां विद्यालय के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। राज्यपाल ने ग्रामीणों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने राज्यपाल से कहा कि जिले में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। सिंचाई के लिए नहरों में अभी तक पानी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। जिस पर राज्यपाल आनंदीबेन ने अधिकारियों को समस्याएं निस्तारित कराने का निर्देश दिया। इसके बाद राज्यपाल त्रिपुला स्थित कान्हा गोवंश विहार के निरीक्षण पर पहुंची। यहां उन्होंने गोवंशो के रखरखाव चारा-भूसरा आदि व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुए अफसरों से जानकारी ली। इसके बाद महिला थाना पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर राज्यपाल ने जिलाधिकारी को जल्द निवारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली।
राज्यपाल से दस और बच्चों को गोद लेने का किया अनुरोध
रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से टीबी के बारे में चर्चा की। अधिकारियों व अतिथियों को टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी के रोगों से पीड़ित बच्चों को गोद वाले एनजीओ से वार्ता की और उनकी सराहना की। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कुमार वर्मा एवम् जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सम्स रिजवान के दिशा निर्देशन पर क्षय रोग विभाग के द्वारा 10 बच्चों को गोद लेने के बाद 10 और बच्चों को गोद लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन रायबरेली की अध्यक्षा डॉ रोली मिश्रा मनीष श्रीवास्तव करुणा शंकर मिश्रा समेत आदि लोग मौजूद रहे।