रुरा कानपुर देहात।कस्बा रुरा में गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों को रोटी ब्रेड आदि खिला कर उनका पेट भर रहे है कस्बा रुरा के निवासी सौरभ गुप्ता। कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां समाजसेवी व सरकार गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। नगर पंचायतों में समुदायिक किसानों का आयोजन किया गया है जिससे कि कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते जिन लोगों का व्यवसाय खत्म हो गया है ऐसे गरीब परिवारों को दो वक्त का भोजन खिलाया जा सके। पर क्या किसी समाज सेवक या राजनेता क्या सरकारी कर्मचारी ने अभी तक गलियों में घूमने वाले आवारा पशु गाय कुत्ता बंदर आद के खाने के बारे में सोचा नहीं लेकिन कस्बा रुरा में पर्स प्रेमी सौरभ गुप्ता द्वारा प्रत्येक दिन गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों को ब्रेड रोटी आदि खिलाई जा रही है जिससे कि इन जानवरों को जीवित रहने के लिए भोजन मिल सके। सौरभ गुप्ता द्वारा इससे पहले भी गलियों में घायल अवस्था मे गाय व कुत्तों का इलाज कराया जाता रहा है।जिसमे कस्बा रुरा के राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर आई ए सिद्दीकी ने उनकी हर संभव मदद की है। डॉक्टर आई ए सिद्दीकी ने सौरव गुप्ता की सेवा को देखते हुए उनकी तारीफ विकी उन्होंने सौरभ गुप्ता को पूरा सपोर्ट करने के लिए कहा उन्होंने कहा यदि उन्हें सड़क पर कोई भी जानवर चाहे वह गाय हो सांड हो या कुत्ता कोई भी पशु अगर तुम्हें घायल या बीमार अवस्था में दिखे तो सूचना देकर उसका तुरंत इलाज कराये। सौरभ गुप्ता द्वारा गाय कुत्ता बंदर आद जानवरों को खाना खाने की फोटो सोशल मीडिया में पहले से ही वायरल हो चुकी हैं जिससे कस्बा के सभी लोग सौरभ को पशु मित्र के नाम से जानते हैं।
पशु प्रेमी ने गलियों के जानवरों को खिलाया खाना