पशु चिकित्सक ने  कस्बा में घूम रही बत्तखो को को दाना खिलाया


रुरा कानपुर देहात। रुरा राजकीय पशु  अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आई ए सिद्धकी ने बुधवार को कस्बा में घूम रहे बत्तखो को दाना खिलाया। बता दें कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है जिसके कारण सड़कों पर घूमने वाले पशु पक्षीयो को खाने की वस्तुएं नहीं मिल पा रही। जिसको संज्ञान में लेते हुए कस्बा रूरा के राजकीय पशु अस्पताल में तैनात डॉक्टर आइ ए सिद्धकी व पैरावेट रूपसिंह कस्बा में जाकर  बत्तखो  को एक जगह एकत्रित कर उन्हें भोजन कराया। जहां कोरोना वायरस महामारी के चलते  लोग गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों तक भोजन व राशन पहुंचा रहे हैं वहीं डॉक्टर द्वारा इन पशु पक्षियों को भोजन कराना बहुत ही सराहनीय कार्य। इन बेजुबान पक्षियों को भोजन खिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है ऐसे में डॉक्टर आई ए सिद्दीकी ने  कस्बा के लोगों से अपील की है कि वह अपने घर में थोड़ा खाना अधिक बनाएं जिससे दरवाजे पर आने वाले गाय कुत्ता बंदर आदि को भोजन करा सकें। क्योंकि इन पशु पक्षियों की जिम्मेदारी भी हम मनुष्यों की है यह सभी जानवर इंसानों के बीच में रहते हैं और इंसानों द्वारा ही भोजन प्राप्त करते हैं। इस  लॉक डाउन की स्थिति में इन पशु पक्षियों को भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर शासन-प्रशासन बहुत चिंतित है जिसको देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डी एन लवानिया ने सभी पशु चिकित्सकों को  निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने अस्पताल क्षेत्र में जाकर इन सभी पशु पक्षियों को भोजन मुहैया कराएं। पशु चिकित्सक के साथ साथ सामाजिक लोगों का भी दायित्व है कि वह इस विषम परिस्थिति में आगे आये। जहां शासन प्रशासन द्वारा गरीबों को राशन पहुंचाया जा रहा है ।वहीं इन बेजुबान ओं के लिए भी समाज सेवी संगठनों को आगे आना चाहिए जिससे कि इन सभी को भी भोजन मिल सके जिससे इनकी जिंदगी बच सके।