रुरा कानपुर देहात।जनपद के मुख्यविकास अधिकारी जोगेन्दर सिंह जी के दिशा निर्देश पर विकासखंड अकबरपुर की ग्रामपंचायत भटौली के पंचायत घर मे समाजिक दूरी बना कर गांव के जरूरत मन्दों को डाकविभाग कर्मियों के सहयोग से उनके खातों से धन निकासी करवाया गया। बैंकों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव व कस्बा के लिए डाक विभाग के द्वारा डाक एटीएम का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत डाक कर्मी गांव गांव जाकर लोगों के खातों से उनका पैसा निकाल रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन खातों में ₹500 व मजदूरों के खातों में ₹1000 डाले गए जिसको देखते हुए प्रत्येक बैंक में सुबह से ग्राहकों की लंबी भीड़ लग जाती है ।भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि पुलिस प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पसीने छूट जाते हैं ।इन सभी समस्याओं को देखते हुए डाक कर्मियों द्वारा लोगों के घरों तक बैंक पहुंचाया जा रहा है ।आज इसी क्रम में ग्रामसभा भटौली के प्रधान पति अशोक मिश्रा ने डाक विभाग के डाक कर्मी की मदद से ग्राम पंचायत के पंचायत घर में जाकर लोगों के खातों से रुपयों का लेनदेन कराया जिससे लोगों को घर बैठे ही बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल गया । प्रधान ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा कर बैंक की जुदा का लाभ लेने की बात कही जिसका ग्रामीणों ने अच्छी तरीके से पालन करते हुए बैंक की सुविधा का लाभ उठाया ।इस अवसर पर मौजूद रहे प्रधान पति अशोक मिश्रा पंचायत सचिव आशुतोष सिंह, डाककर्मी अनुराग त्रिपाठी , व रोजगार सेवक मौजूद रहे।
ग्राम भटौली में डाक विभाग द्वारा डाक एटीएम से लोगों के पैसे निकाले गए