बलरामपुर में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 18 लोग गिरफ्तार

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने पांच प्राथमिकी दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उल्लघंन के आरोप मे आज विभिन्न थानो मे पांच मकदमे दर्ज किये गये है। उन्होने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 18 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 66 वाहनों का चालन कर 15000 रूपया जुर्माना के तौर पर वसूल किया है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सडको पर वाहन लेकर घूम रहे लोगो को पकड कर उनके वाहनो को सीज किया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि जिले मे लॉकडाउन का कडाई से पालन कराया जा रह है और लोगो को मास्क पहन कर ही घरो से निकलने की हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज जिले के कई बैंको का निरीक्षण किया गया जहाँ लोगों को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान लोगो को मास्क का वितरण भी किया गया। सडंको के अतिरिक्त गलियो और मोहल्लो मे पुलिस के जवान गश्त कर रहे है। आवश्यक कार्य के अतिरिक्त सडको पर घूमने वालो को पकड कर उनके खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।