रुरा कानपुर देहात। कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के कस्बा रूरा में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर धर्मेन्द्र प्रजापति द्वारा ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने हेतु बैंक के बाहर टेंट लगवाया गया । बैंक में जनधन खातों में ₹500 आने के बाद लोगों की भीड़ सुबह से ही बैंकों में लग जाती है। भीड़ इतनी अधिक होती है कि लोगों को सोशल डिस्टेंस में खड़ा कर उन्हें बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक और प्रशासन की होती है जिसको देखते हुए बैंक के मैनेजर द्वारा उनको छाया की व्यवस्था कराई गई। आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मदद के लिए जनधन खातों में ₹500 की धनराशि डाली थी जिससे कि महिलाओं की मदद की जा सके इसी क्रम में श्रमिक दिहाड़ी मजदूर जो अपनी जीविका रोज कमा कर चलाते हैं ऐसे लोगों की खातों में ₹1000 की धनराशि प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई। यही नहीं सरकार द्वारा किसानों की समस्या को देखते हुए प्रत्येक किसान के खातों में दो ₹2000 की तीन किसने डाली गई जिससे कि किसानों को मदद दी जा सके। अब इन्हीं पैसों को लेकर बैंकों में भारी भीड़ जमा हो रही है ऐसे में पुलिस प्रशासन वह बैंक कर्मचारियों पर एक अतिरिक्त बोझ आ पड़ा है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हैं लोगों को सोशल डिस्टेंस में खड़ा कर उन्हें बैंक की सुविधा का लाभ दिला रहे हैं। वही बैंक कर्मी भी अपनी सुरक्षा की परवाह ना करते हुए बैंकों में लोगों के लिए मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर धर्मेंद्र प्रजापत ने लोगों को धूप में खड़ा देख उनकी छांव की व्यवस्था के लिए टेंट की व्यवस्था कराई जिससे उन्हें धूप में ना खड़ा होना पड़े। सब मैनेजर शिवम कटियार ने बताया कि पहले की अपेक्षा वह 2 गुना अधिक कार्य कर रहे हैं जिससे लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा सके । उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसे एक जन धन खाते हैं जो तीन-चार साल से जिनमें लेन-देन नहीं हुआ ऐसे खातों को बैंक द्वारा बंद कर दिया गया है। अब जब लोगों के खातों में प्रधानमंत्री द्वारा धनराज भेजी गई है तो लोगों की एक बड़ी संख्या खाद्य को पूरा चालू कराने के लिए सुबह से ही लाइनों में खड़ी हो जाती है ऐसे लोगों को सुविधा प्रदान करने हेतु वह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिससे ग्राहकों को कम समय में उनके खातों को पुनः चालू कराया जा सके जिससे वह अपनी धनराज को अपने खातों से निकाल सके। बैंक ऑफ बड़ौदा के समस्त स्टाफ ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने व हाथों में सैनिटाइज करने की अपील की बैंक के कर्मचारी महेश गुप्ता नदीम सिद्दीकी अंकुर आदि लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे ग्राहकों को सुधा प्रदान की जा सके।