युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन


युवा गौरव। संवाददाता


कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा युवा जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन चकरपुर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रविंद्र सिंह चौहान खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर अनिरुद्ध सिंह चौहान जिला युवा कल्याण अधिकारी कानपुर नगर आरती जयसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यअतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ग्रीन पार्क अजय सेठी ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सदस्यों को भी जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना स्वच्छ भारत कार्यक्रम एवं पंचायत से संबंधित जानकारी सदस्यों को दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ने कहा खेलकूद के द्वारा युवक मंगल दल के सदस्य अपने गांव अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं एवं प्रत्येक ग्रामीण बच्चे में नेतृत्व की क्षमता का विकसित होना बहुत जरूरी है। तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा कुमारी ने भी स्वच्छता से संबंधित कार्यों पर युवाओं के साथ चर्चा की कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी आरती जयसवाल ने कहा इस प्रशिक्षण के द्वारा युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने गांव में पहुंच जाएंगे एवं पात्र व्यक्तियों का उसका लाभ दिलाएंगे। इस मौके पर शिव सिंह कुशवाहा, जितेन सिंह, सुमित तिवारी, हार्ड युवक मंगल दल महिला मंगल दल के सदस्य मौजूद रहे।


Popular posts