अपात्रो को मिल रहे प्रधानमंत्री आवास, पात्र रह गए बंचित

विवादित जमीन पर किया जा रहा था आवास का निर्माण तहसील दिवस में की गई शिकायत

 

युवा गौरव। मोहम्मद शब्बीर

 

बेनीगंज हरदोई।   संडीला नगर पालिका के खिन्नीटोला, अशरफ टोला वार्ड नंबर 8 के निवासी रेशमा पत्नी सुमेर का पक्का मकान बना है। जिसमें 5 कमरे, शौचालय, किचन, बाथरूम व अन्य लान आदि है। एवं सभी सुविधा की चीजें उपलब्ध है और अन्य जगह जमीन व मकान भी है। उसके बावजूद नगर पालिका के कर्मचारियों व डूडा के कर्मचारियों की मिलीभगत से व साठगांठ से श्रीमती रेशमा पत्नी सुमेर को विवादित जमीन जिस पर मुकदमा चल रहा है। उस विवादित जमीन पर पात्र दिखाकर आवास का आवेदन करा दिया है और वह पहली किस्त भी जारी करवा दी  है। जमीन पर श्रीमती रेशमा पत्नी सुमेर का आवास आवंटित किया गया है। उसके बावजूद नगर पालिका के कर्मचारी व डूडा के कर्मचारियों द्वारा आवास जानबूझकर आवंटित किया गया है । जब कर्मचारी नगर पालिका के अशोक त्रिपाठी को उसकी पूर्ण रूप से जानकारी होने के साथ ही अनंगपाल को भी दी गयी थी। इन दोनों कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने का फर्जीवाड़ा किया गया। जिसकी शिकायत संडीला तहसील में धनीराम चौरसिया पुत्र कन्हैया लाल ने बीते मंगलवार को तहसील दिवस में जन सुनवाई करते हुए इस जानकारी से अवगत करवाया और आवास निरस्त किये जाने के साथ ही फर्जी व गलत तरीके आवंटित धनराशि को रिकवरी करवाने एवं  दोषी कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

Popular posts