युवा गौरव। मोहम्मद शब्बीर
बेनीगंज हरदोई । बाबरी ढांचा ध्वंस की बरसी 6 दिसंबर को लेकर कोतवाली क्षेत्र मैं पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश के अनुसार कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने पुलिस टीम के साथ बेनीगंज कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस रूट मार्च करती नजर आई वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रही निगाहें जिससे शरारती तत्वों में भय बना रहा साथ ही पुलिस जगह-जगह संदिग्ध व्यक्तियों से पूछता भी करती रही और शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील भी करती रही जुम्मे की नमाज में मांगी गई अमन चैन व भाईचारे की दुआ वही आज जुम्मे की नमाज होने की वजह से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों के आस पास पुलिस की खास निगाह रही वहीं मस्जिद के पास नमाज अदायगी तक पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान पुलिस ने लोगों से कहा कि आप लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रहे और जो लोग इसमें किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें ।देर शाम तक यह कार्यक्रम जारी रहा और यहां पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।